कलेक्टर रेट बारे 7 दिसंबर तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्तियां

haryanakisantv

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में संबंधित सभी तहसीलों / उपतहसीलों के प्रस्तावित कलेक्टर रेट वर्ष 2024-25 जो 01 जनवरी 2024 से लागू किए जाएंगे। जिला के सरकारी जमाबंदीडॉटएनआईसीडॉटइन (Jamabndi.nic.in) पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी आमजन को प्रस्तावित कलेक्टर रेट संबंधित कोई आपत्ति है तो 7 दिसंबर 2023 तक संबंधित तहसीलदार अथवा उपमंडल अधिकारी (ना.) के कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। कमेटी द्वारा प्रस्तावित कलेक्टर रेट वर्ष 2024-25 नियमानुसार लागू कर दिए जाएंगे।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …