Haryana kisan tv
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि किसान फसल अवशेष प्रबंधन करके वहां पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। वहीं सरकार से प्रति एकड़ एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का आर्थिक लाभ भी उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान फसल अवशेषों को अपनी जमीन में दबाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खेत में धान की पराली को मिटट्ी में मिलाने व गांठे बनाने के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसके लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकृत किसान ही विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन www.agriharyana.gov.in पर 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त किसान धान की पराली को जिला सिरसा में चयनित 14 गौशाला (गांव केलनीया, सुरतीया, झोरड़नाली, खेरेकां, मंगाला, बरोखां, भावदीन आदि) में चारा की मांग अनुसार 100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच सकते है।
उन्होंने कहा कि किसान पराली में आग न लगाए, यदि कोई किसान धान की पराली को जलाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। पराली को जलाने से भूमि की उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है व जमीन के सूक्षम जीव भी खत्म हो जाते है। धान की पराली जलाने से वायु प्रदूषण होता है। उपायुक्त ने किसानों से कृषि विभाग द्वारा संचालित स्कीमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वïान किया।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV