हरियाणा किसान tv.com
सिरसा, 17 अक्टूबर।
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने व पराली प्रबंधन गतिविधियों को प्रभावी रुप से चलाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए, ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे। संबंधित अधिकारी इस दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें।
यह बात हरियाणा राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप डागर ने अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होंने मंगलवार को एडीसी कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कृषि अवशेषों को ना जलाया जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, एसडीएम राजेंद्र कुमार, नगराधीश अजय सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड हिसार विनोद बालियान व उपनिदेशक कृषि सुखदेव सिंह उपस्थित रहे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV