लोक धुन।
डबवाली की बठिंडा चौक के नजदीक से एक स्कूटी सवार युवक के कब्जा से 20 लाख रुपये कीमत की 203 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान जगसीर सिंह पुत्र जसमेल सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 भगत सिंह नगर चक खडक़ सिंह वाला पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।
सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सतनारायण के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान बठिंडा चौक डबवाली पर मौजूद थी कि एक स्कूटी सवार चौक की तरफ से सिरसा रोड पर आता दिखाई दिया। स्कूटी चालक ने पुलिस की सरकारी गाड़ी देखकर स्कूटी को भगाने की कोशिश की, लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए चिट्टा तस्कर को स्कूटी सहित काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौका पर राजेंद्र कुमार उप तहसीलदार डबवाली की हाजिरी में स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी की डिग्गी से 203 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हैरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी द्वारा हैरोइन की सप्लाई डबवाली व बठिंडा क्षेत्र में की जानी थी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान हैरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV