लोक धुन।
सेना में जवानों को परोसे जा रहे रहे भोजन का वीडियो सार्वजनिक कर चर्चा में आए बी.एस.एफ. से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुके हैं। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों में तेजबहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लडऩे का ऐलान किया था। लेकिन लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी तेजबहादुर यादव का नामांकन रद्द हो गया था। जिस वजह से तेज बहादुर यादव लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी ज्वाइन कराई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान करने वाले तेजबहादुर यादव आज जन नायक जनता पार्टी में शामिल हो गए। जेजेपी प्रमुख व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने उनका पार्टी में स्वागत किया। अब ये संभावना जताई जा रही है कि बर्खास्त फौजी को जेजेपी सी.एम. खट्टर के सामने चुनाव मैदान में उतारेगी। वहीं, जेजेपी में शामिल होने पर तेजबहादुर यादव ने कहा कि वह जेजेपी की नीतियों से प्रभावित हैं। वे ताऊ देवीलाल की विचारधार पर चलने वाले दुष्यंत चौटाला में हरियाणा का भविष्य देख रहे हैं।
गौरतलब है कि बीती 9 जनवरी 2017 को हरियाणा के रेवाड़ी के तेज बहादुर यादव ने सेना में परोसे जा रहे भोजन को वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया था। यादव ने कुछ वीडियो में सिर्फ हल्दी और नमक वाली दाल के साथ जली हुई रोटियां दिखाई थी। इसके साथ ही उन्होंने बी.एस.एफ . में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। ये वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी। इस बीच तेजबहादुर यादव ने वी.आ.एस. के लिए आवेदन कर दिया था। जिसे स्वीकार नहीं किया गया था। इसके बाद जांच पूरी होने पर अनुशासनहीनता के आरोप में तेजबहादुर यादव को बर्खास्त कर दिया गया था।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV