PHOTO: पंचायत में अपनी बात रखते रमेश दलाल।

खाप पंचायतों से दो दिन में माफ़ी मांगे दुष्यंत चौटाला: पंचायत

लोक धुन। रोहतक
चौटाला परिवार की एकजुटता को लेकर खाप पंचायतों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर शनिवार को जाट भवन, रोहतक में एक महत्वपूर्ण पंचायत हुई। पंचायत की अध्यक्षता दलाल खाप चौरासी के प्रधान चौ. भूप सिंह दलाल ने की। पंचायत में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं ।

चौटाला परिवार पर एकजुटता की मुहिम को किया समाप्त। 

पंचायत में सर्वसम्मति से पास किये गए तीन प्रस्ताव में से पहले प्रस्ताव में कहा गया कि चौटाला परिवार के एकजुटता के प्रयास कर रहे रमेश दलाल पर दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। रमेश दलाल को इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए खाप पंचायतों ने ही नियुक्त व अधिकृत किया था। प्रस्ताव में कहा गया है कि दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए रमेश दलाल पर आरोप केवल रमेश दलाल के ऊपर आरोप नहीं है, वह पूरी खाप पंचायत पर आरोप है। इसलिए, दुष्यंत चौटाला दो दिन के अंदर रमेश दलाल व खाप पंचायतों से माफी मांगे। अगर दो दिन के अंदर दुष्यंत चौटाला माफी नही मांगेंगे, तो पंचायत रमेश दलाल को दुष्यंत चौटाला के द्वारा लगाए गए आरोपो का बिंदुवार जवाब देने के लिए अधिकृत करते है। प्रस्ताव में कहा गया है कि पंचायत द्वारा किए गए चौटाला परिवार की एकजुटता की मुहिम को यहीं पर समाप्त किया जा रहा है। रोहतक में हुई इस पंचायत में 20 से अधिक खापों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल, भूप सिंह दलाल प्रधान दलाल खाप चौरासी, जय सिंह अहलावत प्रधान अहलावत खाप, सुरेंदर दहिया प्रधान दहिया खाप, गौरधन सिंह प्रधान महरौली 360 खाप, रण सिंह दहिया प्रतिनिधि दहिया नाहरा चौबीसा, अत्तर सिंह प्रधान खांडा बारहा, इंदर सिंह प्रतिनिधि हूडा खाप, अजीत सिंह प्रतिनिधि नंदगढ़ बारहा, कपूर सिंह प्रधान आसौदा नौ गामा, कृष्ण शौराण व ओमवीर सिंह शौराण खाप, राममेहर प्रतिनिधि ब्राह्मण समाज, जयंत तंवर सरपंच व प्रतिनिधि दलित समाज, मास्टर वेद प्रकाश प्रतिनिधि सैन समाज, धनीराम प्रतिनिधि सैनी समाज आदि मौजूद रहे।

PHOTO: पंचायत द्वारा पास किए गए प्रस्ताव।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …