सिरसा ऐलनाबाद विधायक व इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को कैथल में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगी। जिसमें प्रदेशभर से लाखों लोग पहुंचकर जननायक ताऊ देवीलाल को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे वहीं पर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उखाडऩे का संकल्प लेगी। चौटाला ने आज गांव ऐलनाबाद शहर, बड़ी ममेरां, छोटी ममेरां, मूसली, कुमथला, पोहडक़ा, भुर्टवाला सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर ग्रामीणों को चौधरी देवीलाल जयंती पर आयोजित होने वाले सम्मान दिवस रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। चौटाला ने हलका ऐलनाबाद के गांव मूसली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैथल की सम्मान दिवस रैली में इनेलो के पुराने साथी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उतरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रैली में आकर भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। प्रधान महासचिव ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने अपने शासनकाल में टै्रक्टर को गड्डा घोषित किया था लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार ने अपने आपको किसान विरोधी साबित करते टै्रक्टरों का भारी भरकम चालान कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि यदि इनेलो सत्ता में आती है तो किसानों के ट्रैक्टरों के पंजीकरण फीस को समाप्त कर दिया जाएगा। धारा-370 के समाप्त करने बारे में उन्होंने कहा कि क्या इस धारा-370 के हटा देने से एसवाईएल का पानी हरियाणा के खेतों में पहुंच गया या फिर बेरोजगारी खत्म हो गई या प्रदेश में स्वामीनांथन की रिपोर्ट लागू हो गई।
ऐलनाबाद विधानसभा से चुनाव लडूंगा
एक सवाल के जवाब में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मैं 100 फीसदी ऐलनाबाद विधानसभा से चुनाव लडूंगा ओर जो लोग मेरे बारे में चुनाव न लडऩे का दुष्प्रचार कर रहे हैं जनता उन्हें समय आने पर सबक सिखाऐगी। सिरसा के गांवों में चिट्टा व नशा बिकने पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यह नशा पुलिस के संरक्षण में स्थानीय सत्ताधारी नेता सरेआम बेच रहे है। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा ने 5 वर्ष पूर्व सत्ता में आने से पहले जो वायदे जनता से किए थे उन्हें आज तक पूरा नहीं किया ओर अब जनता को भ्रमित करने हेतू जन आशीर्वाद यात्रा करके जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटा रहे है लेकिन जनता इस बार भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है। चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल जुबान के धनी थे जिन्होंने सत्ता में आने से पहले जो वायदे किए थे उन्हें मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से लागू कर दिया जिनमें मुख्य रूप से बुढ़ापा पैंशन, टै्रक्टर को गड्डा घोषित करना, गरीब कन्या की शादी में कन्यादान देना व बेरोजगारी भत्ता देना शामिल है। अभय सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश व देश की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है तथा सरकार गरीब आदमी को ओर गरीब करने में अतारू है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर बदलाव आयेगा तथा सभी पुराने नेता एक मंच पर एकत्रित होगें ओर प्रदेश में इनेलो पुन: सत्तासीन होगी। इस मौके पर उनके साथ पिछड़ा वर्ग के प्रदेश संयोजक अशोक वर्मा, हलकाध्यक्ष अभय सिंह खोड, शहरीध्यक्ष डा. विनोद गोदारा, विजय खोड़, राजेंद्र झोरड़, महेंद्र बाना, अजय झोरड़, जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, सुभाष नैन, धर्मवीर नैन, कश्मीर सिंह करीवाला, अशोक ब्यूटी, राम कुमार नैन, धर्मवीर पारिक, गोरू कंबोज, हनुमान प्रसाद, विनोद गिगोरानी, राजेश वर्मा, मीनू ऐलनाबाद इत्यादि साथ थे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV