न्यूज पंच।
हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा के शहर की सडक़ों के किनारे लगे बैनर उतरवाने के बाद राजनीति गरमा गई है। नगर परिषद द्वारा कांडा के बैनर उतरवाने का गोबिन्द कांडा ने जोरदार विरोध किया है। हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा हिसारिया बाजार स्थित हलोपा कार्यालय में पत्रकार से रूबरू हुए । पत्रकारों से बातचीत में गोबिंद कांडा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन और प्रचार से भाजपा की टिकट के कई दावेदारों के पसीने छूट रहे है। वास्तव में वे बौखलाए हुए है।
लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं अधिकारी
भाजपाई बोखलाहट के चलते इन्होंने प्रशासन पर दबाव बनाकर हरियाणा लोकहित पार्टी के होर्डिंग और बैनर उतरवाने की तुच्छ हरकत की है। कांडा ने जिला प्रशासन पर भाजपा के इशारों पर गैरकानूनी काम करने का आरोप लगाया। गोबिंद कांडा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रशासन की कार्रवाई भेदभावपूर्ण हैं। गोबिंद कांडा ने मांग की कि भाजपा सहित सभी दलों के बोर्ड -होर्डिंग हटाए जाएं। अधिकारी भाजपा की कठपुतली बनकर काम करने से बाज आए। कांडा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया गांधी जी के तीन बंदरों की तरह से भी गया गुजरा रहा है। कांडा ने 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक पार्टी के कुछेक नेताओं के दबाब में आकर अधिकारियों ने यह भेदभावपूर्ण कार्रवाई बन्द न की तो हलोपा आंदोलन करेगी।
जिसमें धरना,प्रर्दशन, लघु सचिवालय का घेराव सहित हर तरह के लोकतांत्रिक तरीके को अपनाएगी । गोबिंद कांडा ने कहा कि पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री सिरसा आए थे तब सारे शहर की निजी और सरकारी दिवारों को पोस्टर्स से भर दिया गया। तब अधिकारियों ने आँखे मूंद ली। यदि इसप्रकार लोकतंत्र की हत्या की जाएगी तो मुख्यमंत्री के सिरसा आगमन पर भाजपा नेताओं के होर्डिंग हलोपा के कार्यकर्ता नहीं लगने देंगे। इस अवसर पर हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण सैनी, जिला अध्यक्ष हरियाणा लोकहित पार्टी जय सिंह कुसुम्भी, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद लीला धर सैनी, पार्षद रीना सेठी, पार्षद मनोज मकानी, पार्षद रोहताश वर्मा, पार्षद राजेश कुमार, पूर्व सरपंच बाबू लाल खीचड़, पूर्व पार्षद सुनील कुमार, पप्पू राँझा, इंद्रोष गुज्जर सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV