PHOTO:वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा

मुख्यमंत्री की रथ यात्रा का होगा भव्य स्वागत: देव शर्मा

न्यूज पंच।
वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 6 सितंबर को डबवाली इलाके में आ रहे हैं। इस दौरान गांव रिसालिया खेड़ा व बिज्जुवाली मेें उनकी यात्रा पहुंचेगी व बाद में गांव गोरीवाला तथा ओढ़ां में लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।

देव शर्मा ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि यह मौका किसी को भी छोडऩा नहीं चाहिए। विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल का क्षेत्र के लोग बढ़-चढक़र स्वागत करने पहुंचे। देव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डबवाली क्षेत्र में रथ यात्रा के दौरान गांवों को विकास से संबंधित कई तोहफे देंगे।

Check Also

एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल

HARYANAKISANTV.COM सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में …