सार्वजनिक जगह पर हुडदंगबाजी करते चार गिरफ्तार

न्यूज पंच।
सार्वजनिक स्थल पर हुंडदग बाजी कर शांति भंग करने के मामले में शहर डवबाली थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखविंद्र सिंह पुत्र वजीर सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र रुप सिंह, जगतार सिंह पुत्र भरपुर सिंह निवासी डवबाली व गगनदीप पुत्र जागर सिंह वासी गांव पाना जिला सिरसा के रूप में हुई है ।

डवबाली थाना की एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान चारों आरोपियों को प्रेम नगर डवबाली क्षेत्र से हुडदंग बाजी करते काबू किया । इस सबंध में आरोपियों के खिलाफ शहर डवबाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया है ।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …