गांव फूलो में हुए ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, दो युवक गिरफ्तार

न्यूज़ पंच । जिला की सदर डवबाली थाना पुलिस ने बीती 9 अगस्त को गांव फुलो निवासी काला सिंह की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में गांव फुलो निवासी गुरदास उर्फ बग्गी पुत्र धन्ना सिंह व जसकरण उर्फ जिंद्र पुत्र पप्पा सिह को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी व ड़ण्ड़ा बरामद कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली सोनू नरवाल व सदर डवबाली प्रभारी इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह मोर ने बताया की दोनो आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जंहा से उन्हे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है।
चिट्टा ना देने पर की गई थी काला सिंह की हत्या
उन्होने बताया कि दरअसल मृतक काला सिंह चिट्टा पीने का आदि था । उसने अपनी साढे तीन एकड़ जमीन बेचने के बाद सारे के सारे पैसे चिट्टे में उड़ा दिए थे बीती 9 अगस्त की रात्रि को गांव फुलो निवासी गुरदास उर्फ बग्गी व जसकरण उर्फ जिंद्र सिंह काला सिंह के घर की दिवार फांद कर घुसे थे दोनो ने काला से नशा व पैसे देने की मांग की थी । काला सिहं ने नशा व पैसे देने से मना किया तो दोंनों आरोपियों ने बाली तथा डंडा से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक काला के ताऊ दीप सिंह के शिकायत पर इस संबध मे सदर डवबाली थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की थी। डीएसपी डबवाली व सदर डबवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाए गए और सुरागों के आधार पर घटना के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …