न्यूज पंच। सामने पुलिस को देख डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोडक़र तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया तो डोडा पोस्त की बड़ी खेप गाड़ी से बरामद हुई। डबवाली शहर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के मुताबिक पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान एक कैंटर से डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने चैकिंग के दौरान सिरसा रोड पर खालसा स्कूल के पास एक संदिग्ध कैंटर की तलाशी ली। तलाशी में 400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। पुलिस ने इस डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी है। हालांकि डोडा पोस्त ले जा रहा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। किसी तरहां की भेंट स्वीकार करते हुए किसी बात पर हँसते हुए उनके साथ हैं
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV