मौज मस्ती के लिए घर से हजारों रुपये चुराकर निकले दो बच्चे प्लेटफार्म में लावारिस हालत में मिले

न्यूज़ पंच । सिरसा रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह भारी बारिश के बीच गश्त कर रही रेलवे सुरक्षा बल की टीम को दो बच्चे लावारिस हालत में मिले। टीम इंचार्ज हीरा लाल ने बच्चों से बातचीत की तो वो दोनों बच्चों का जवाब सुनकर हैरान रह गए। बच्चों ने बताया कि वे दोनों रेवाड़ी जिले के गांव जड़थल के रहने वाले हैं और कक्षा सातवीं में पढ़ते हैं। बच्चों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें अपनी जिंदगी बोरिंग लग रही थी इसलिए उन्होंने मौज मस्ती करने का मन बनाया।

मौज मस्ती के लिए रूपयों की जरूरत थी इसलिए घर से साढ़े 5 हजार रुपये चुरा लिए

मौज मस्ती के लिए रूपयों की जरूरत थी इसलिए उन्होंने अपने घर से साढ़े 5 हजार रुपये चुरा लिए। इसके बाद दोनों मंगलवार सुबह घर से स्कूल के लिए रवाना हुए, लेकिन स्कूल जाने की बजाए रेवाड़ी पहुंचे और यहां पर नए कपड़े खरीदे। मन चाही चीजे और खाना खाने के बाद वे दोनों रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर सिरसा की ओर जाने वाली ट्रेन खड़ी थी। दोनों बच्चे ट्रेन सवार होकर सिरसा पहुंच गए। यहां होटल में लजीज भोजन करने के बाद वे रात को सिरसा रेलवे स्टेशन पर सोने के लिए आ गए। बुधवार सुबह रेलवे सुरक्षा बल की टीम एएसआई हीरा लाल के नेतृत्व में प्लेटफार्म में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम की नजर दोनों बच्चों पर पड़ी। बच्चों की सारी बात सुनने के बाद एएसआई हीरा लाल ने बच्चों के परिजनों को कॉल करके उन्हें सिरसा बुलाया। इसके बाद बच्चों के पिता रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे सुरक्षा बल थाना में पहुंचे। यहां उनके व दोनों बच्चों के बयान दर्ज करके रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों बच्चों ने मौज मस्ती के लिए घर से चोरी किए साढे 5 हजार रुपये में से 2310 रूपये खच कर दिए थे। रेलवे सुरक्षा बल ने शेष राशि परिजनों को सौंप दी।

 

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …