50 ग्राम हेरोईन सहित एक व्यक्ति काबू

न्यूज़ पंच। डवबाली सीआईए पुलिस टीम ने बणी क्षेत्र 50 ग्राम हेरोईन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई इस हेरोईन का बाजार भाव करीब पांच लाख रुपये है। इस संबधं में जानकारी देते हुए सीआईए डवबाली के प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिह ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र केहर सिहं निवासी गांव बणी के रुप में हुई है। सीआईए प्रभारी ने बताया की पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबध मे दो लोगों के खिलाफ थाना राणियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया की सीआईए स्टाफ डवबाली के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव बणी क्षेत्र में मौजूद थी ।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …