मेरा परिवार, हलोपा परिवार अभियान को मिल रहा है अपार जन-समर्थन : गोबिंद कांडा

न्यूज़ पंच ।
हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने ‘मेरा परिवार, हलोपा परिवार ‘ अभियान के तहत सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुर बेगू, नेजिया और शमशाबाद पट्टी में चलाए जनसम्पर्क अभियान को भारी जन-समर्थन मिल रहा है । इस दौरान गोबिंद कांडा ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की ।
गोबिंद कांडा ने इस दौरान ग्रामीणों को सम्बंधित करते हुए कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए भाई गोपाल कांडा ने मंत्री रहते हुए अनेक प्रोजेक्ट मंजूर करवाने और उन पर कार्य आरम्भ करवाने के लिए जो प्रयास किए थे, हर खेत में पानी गोपाल कांडा ही पहुचाएगे। गोपाल कांडा ने ही चौबुर्जा, नारायण खेड़ा जलघर बनवाएं और ताजिया खेडा में जलघर के लिए विशाल डिग्गी बनवाई। छह गांवों में खेल स्टेडियम बनवाएं, गांव-गांव सड़कों और गलियों का निर्माण करवाया। गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भाई गोपाल कांडा के मंत्री रहते सर्वाधिक ग्रांट प्राप्त हुई । गोबिंद कांडा ने कहा कि अस्सी साल बुजुर्गों को भी पहले 35-40 वर्ष के कथित नेताओं के पैरो के हाथ लगाना पड़ता था। परंतु भाई गोपाल कांडा ने सदैव आपसे आशीर्वाद लिया। गोबिंद कांडा ने कहा कि जो लोग कभी आपके सुख-दुख में काम नहीं आए अब घर-घर घूमेंगे, वोट लेने के लिए अनेक प्रलोभन देंगे । फिर आपके वोटों का सौदा कर पद और पैसा हासिल करने के जुगाड़ में लग जाएंगे। परंतु अब जनता जागरूक हो चुकी है । गोबिंद कांडा ने कहा कि श्री बाबा तारा की कृपा और आप सब के आशीर्वाद से आपकी की हर समस्या का समाधान करने में सक्षम हैं । मेरा परिवार, हलोपा परिवार अभियान के दौरान शाहपुर बेगू , नेजिया और शमशाबाद पट्टी के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने घरों पर हलोपा के झण्डे लगाएं ।
इससे पहले गांव में पहुचने पर लोगों ने गोबिंद कांडा और हलोपा नेताओं का स्वागत किया और अनेक गांववासियो ने अपने घरों पर हरियाणा लोकहित पार्टी के झण्डे लगाए। यहां पहुंचने पर गोबिंद कांडा, धवल कांडा और धैर्य कांडा का फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया। जनसम्पर्क अभियान के दौरान गोबिंद कांडा ने बैठक को संबोधित करने के पश्चात लोगों के निवास स्थान पर जलपान किया और कार्यकर्ताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आह्वान किया। इस दौरान गांव शाहपुर बेगू , नेजिया और शमशाबाद पट्टी के लोगों ने विभिन्न पार्टियों को छोडकऱ हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा की नीतियों में आस्था जताते हुए गोबिंद कांडा की उपस्थिति में हरियाणा लोकहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गांव में पहुचने पर गांववासियो ने गोपाल कांडा जिन्दाबाद, गोबिंद कांडा जिन्दाबाद, हरियाणा लोकहित पार्टी के जिन्दाबाद गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण सैनी, जय सिंह कुसुम्भी जिला प्रधान हरियाणा लोकहित पार्टी, शिंगारा सिंह शमशाबाद पट्टी, युवा नेता हलोपा धवल कांडा, युवा नेता हलोपा धैर्य कांडा, पूर्व सरपंच साहब राम बुडानिया, बलविंदर सिंह, कयोक सिंह, स्वर्ण सिंह, शेरा सिंह, बाबा गुरदेव सिंह, सत्ता सिंह, सिरा सिंह, कृष्ण कालेरा, शीशपाल बुडानिया, हनुमान कालेरा, संजय बांसल, पूर्व सरपंच बाबू लाल खिचड़ अल्लीमोहम्हद, ईश्वर दत्त, इंद्रोष गुज्जर, सुभाष चौधरी, नरेंदर कटारिया, अशोक कुमार, सुनील कुमार पूर्व पार्षद, भगवंत बुडानिया, जय सिंह कालेरा, श्रवण कुमार, हनुमान, अलीलाल कालेरा, सतवीर कालेरा, सतवीर फौजी, डॉ. हरकिशन नढ़ा, गुरजंट सिंह, रामानंद पूर्व सरपंच,लखवीर सिंह, जरनैल सिंह, श्रद्धा सिंह, चरणदीप सिंह, डॉ. अमरजीत सिंह, गुरजंट सिंह धारीवाल, अमरीक सिंह, जसपाल सिंह, बगीचा सिंह, गुरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, मलकीत सिंह, गुरपेज सिंह , संगीत मिरोक,बनवारी लाल सैनी, परविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, कला सिंह, गुरप्रीत सिंह, फुमन सिंह, काला सिंह, अजमेर सिंह, गोला सिंह, जला सिंह सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।

Check Also

एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल

HARYANAKISANTV.COM सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में …