न्यूज पंच।
हरियाणा सरकार की तरफ से 21 जून को 5 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डबवाली में हरियाणा राज्य कृषि विकास निगम विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य देवीलाल को चीफ गेस्ट बनाया गया है। डबवाली की अनाज मंडी के बी-ब्लाक में योग दिवस पर कार्यक्रम होगा। बैंक चेयरमैन आदित्य चौटाला 21 जून की सुबह योग शिविर का उद्घाटन करेंगे। डबवाली के अलावा सिरसा में होने वाले कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल चीफ गेस्ट होंगी। ऐलनाबाद में भाजपा नेता व चेयरमैन पवन बैनीवाल, रानियां में चेयरमैन जगदीश चोपड़ा व कालांवाली में चेयरमैन रामअवतार वाल्मीकि चीफ गेस्ट होंगे।
आयुष विभाग ने रिहर्सल का आयोजन किया।
डबवाली की अनाज मंडी के बी-ब्लाक सुबह 6 से साढ़े 7 बजे तक योग क्रियाएं की जाएंगी। 21 जून को योग दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आज आयुष विभाग व उपमंडल प्रशासन ने अनाज मंडी के बी-ब्लाक में रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित स्कूलों के बच्चों, आंगनवाड़ी वर्कर, आदि ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में मंच संचालन योग प्रशिक्षक सुमन कुमार व योगाचार्य रमेश गोरीवाला, अनिता करेंगे। इस मौके पर आयुवेर्दिक चिकित्सक लेकेश्वर वधवा, सुनील गोदारा, बी.ई.ओ. बलजिंद्र सिंह भंगू, योग प्रचार सुशील कुमार, योग शिक्षक सुनील गोदारा आदि मौजूद थे। रिहर्सल में योग से संबंधित अनेक आसन करवाए गए।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV