PHOTO: पुलिस चौकी के आगे धरने पर पुलिस अधिकारियों से बात करते रवि चौटाला व अनिरूद्ध देवीलाल

रवि चौटाला ने भरी सभा में आडियो जारी कर पुलिस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

न्यूज पंच।
गांव झुट्टीखेड़ा की बुजुर्ग महिला व उसकी बेटी से बीती 6 जून की शाम को दो बाइकर्स द्वारा कानों की बालियां छीनने की वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। लोगों के साथ-साथ अग राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी पुलिस को आडे हाथों लेना शुरू कर दिया है। आज गौरीवाला चौकी के आगे इस वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने तीसरी बार धरना लगा दिया। धरने में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को लोगों ने खरी-खरी सुनाई। आज भी पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को तीसरी बार एक सप्ताह में आरोपियों को पकडऩे का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

आडियो जारी कर पुलिस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।
इनेलो नेता व स्व. ताऊ देवीलाल के पौत्र रवि चौटाला ने धरना पर लोगों के बीच पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा गांव के एक व्यक्ति के बेटे का लड़़ाई के केस में नाम निकालने की ऐवज में पैसे के लेन-देन का आडियो टेप सार्वजनिक किया। रवि चौटाला के मुताबिक इस आडियो टेप में चौकी इंचार्ज का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। पुलिस केस में नाम डालने व निकालने की ऐवज में पैसे मांगती है। रवि चौटाला ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से इस चौकी इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही। रवि चौटाला ने कहा कि सिरसा जिला में सरेआम चिट्टा व नशीले पदार्थों की तस्करी बढऩे के पीछे पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली मुख्य वजह है। रवि चौटाला ने कहा कि जिला में एस.पी. स्तर के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। रवि चौटाला ने कहा कि सिरसा पुलिस का हाल बेहद खराब है। जिला की पुलिस पहले अफीम तस्करी में आरोपी को पकड़ लेती है। इसके बाद वही सिरसा पुलिस जांच में उस व्यक्ति को छोड़ देती है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस नहीं जागी तो आंदोलन तेज करेंगे।
इनसो प्रमुख दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार की लचर कार्यप्रणाली की वजह से सिरसा जिला के अलावा पूरे हरियाणा प्रदेश में चिट्टे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। नशे की वजह से प्रदेश में क्राइम बढ़ रहा है। इनसो प्रमुख दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चिट्टे की फैक्ट्री हरियाणा प्रदेश में है। सरकार के विभाग इस पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। दिग्विजय ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में अगर छीना-छपटी के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे पुलिस के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।

नशा तस्कर की जमानत नहीं कराएं।
धरने को संबोधित करते हुए अनिरूद्ध देवीलाल ने कहा कि पुलिस के भरोसे हम नहीं बैठ सकते। समाज के लोगों को खुद आगे आकर लड़ाई लडऩी होगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि मिट्टी की सौंगध खा लें कि आज के बाद कोई भी नशा तस्करी के आरोपी की जमानत नहीं देगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द बुजुर्ग महिला व उसकी बेटी से बालियां छीनने वालों को गिरफ्तार करे। इस अवसर पर रणदीप मटदादू, सरबजीत सिंह मसीतां, राजबीर डबवाली, झुट्टीखेड़ा सरपंच पति संदीप सहारण, लम्बी सरपंच ओमप्रकाश यादव, सोहन लाल इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।
जांच कराएंगे।
डबवाली के डी.एस.पी. किशोरी लाल ने कहा कि आडियो में लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने सप्ताह में आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कौशिश में लगी हुई है।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …