न्यूज़ पंच ।
जिलाभर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ओढ़ा थाना पुलिस ने ट्रक सवार तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जा से करीब 4 लाख रुपये का 185 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया है।
पकड़े गए लोगों की पहचान सफीखान पुत्र दर्शन खान, हरभजन सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासियान कालांवाली व गुरदेव पुत्र मेहर सिंह निवासी तपामंडी पंजाब के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ओढ़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि ओढ़ा थाना की एक पुलिस टीम गांव ओढ़ा क्षेत्र में टी प्वाईंट पर मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक सवार लोगों ने पुलिस पार्टी को सामने देखकर ट्रक को वापिस मोड़कर खिसकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने ट्रक सवार लोगों को काबू कर शक के आधार पर तलाशी लेने पर ट्रक से 8 कट्टों में भरा हुआ 185 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को मौके से काबू कर डोडापोस्त व ट्रक को कब्जे में लेकर इस संबंध में ओढ़ा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सप्लायर समेत चार लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV