PHOTO: सिरसा वासियों के साथ झूमते पुलिस अधिकारी

राहगिरी कार्यक्रम में झूमा सिरसा

न्यूज़ पंच ।
स्थानीय टाऊन पार्क में आज सुबह जिला पुलिस की ओर से राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और शहर वासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। राहगिरी में योग कार्यक्रम व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया।

उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढाया देना तथा समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना था। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा व युवतियां, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखुबी आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मेल-जोल व भाईचारा बढ़ाने तथा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मानसिक तनाव को खत्म करने के उद्देश्य भी शुरू किए गए इस राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा और इसमें शहर वासियों की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …