जानलेवा हमला करने के मामले में तीन गिरफ्तार

न्यूज़ पंच ।
जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने बीती 16 मई को मंडी कालांवाली में एक व्यक्ति से मारपीट करने व उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बलजिंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी बहमनकौर सिंह वाला पंजाब, बलकार सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी तख्तमल व अवतार सिंह पुत्र कर्मसिंह निवासी तलवंडी पंजाब के रूप में हुई है। वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल भी कालांवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने गुरतेज सिंह पुत्र नंदसिंह निवासी तख्तमल के साथ मारपीट की और उस पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। इस संबंध में गुरतेज सिंह निवासी तख्तमल की शिकायत पर कालांवाली थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …