अवैध पिस्तौल व एक कारतूस सहित युवक काबू

न्यूज़ पंच ।
अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डवबाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान सैक्टर 19 हुड्डा सिरसा क्षेत्र से एक युवक को अवैध पिस्तौल व कारतूस सहित काबू किया है।

पकड़े गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार उर्फ मोजी पुत्र धर्मबीर सिहं निवासी सैक्टर 19 हुड्डा सिरसा के रुप में हुई है। पुलिस ने अवैध पिस्तौल व कारतुस को कब्जा में लेकर युवक के खिलाफ थाना सिविल लाईन सिरसा में आर्म एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। सीआईए डवबाली पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान हुडाडा सैक्टर मे मौजुद थी। इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा तो उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 12 बोर पिस्तौल व एक जिन्दा कारतुस बरामद हुआ है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …