न्यूज़ पंच ।
कल 23 मई को सिरसा लोकसभा चुनाव की होने जा रही मतगणना के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने राजनीतिक दलों के चुनावी एजेंटों को उनके वाहनों की पार्किंचुनावी एजेंटों के वाहनों की पार्किंग के लिग के लिए विशेष निर्देश जारी किए है।
जिला पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मतगणना सीडीएलयू में होनी है और मतगणना में शामिल होने जा रहे विभिन्न पार्टियों के चुनावी एजेंटों के वाहनों की पार्किंग के लिए बाइपास पर दशहरा ग्राउंड के सामने खाली जगह को पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। इस खाली जगह के साथ लगते गेट से ही चुनावी एजेंटों का प्रवेश होगा। यातायात थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए है कि वह उक्त स्थान पर पार्किंग करवाना सुनिश्चित करे ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV