न्यूज पंच।
गांव डबवाली व सावंतखेड़ा के बीच नेशनल हाई-वे नं. 9 पर आज एक स्कूटी व ट्रैक्टर की आमने-सामने से भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर सवार चचेरे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टै्रक्टर चालक मौके से फरार हो गया। डबवाली शहर थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। मृतक युवती के घरवालों के मुताबिक 18 वर्षीय रवि कौर की शादी कुछ दिन पहले ही तय की थी। जल्द ही उसकी शादी होनी थी। लेकिन आज इस हादसे में उसकी जान चली गई।
गांव डबवाली निवासी 18 वर्षीय रवि कौर पुत्री भोला सिंह व 17 वर्षीय हैप्पी सिंह पुत्र बिकर सिंह आज स्कूटी पर सवार होकर गांव डबवाली से सावंतखेड़ा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गलत साइड से आ रहे तुड़ी से भरे ट्रैक्टर से स्कू टी की जोरदार भिडंत हो गई। बच्चे व युवती की मौके पर ही मौत हो गई। शहर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के बयानों पर गांव डबवाली निवासी रणजीत सिंह पुत्र छोटू सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV