आचार सहिंता लगने के बाद 43 भगौड़े किए काबू

न्यूज़ पंच ।
सिरसा पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुऐ जिला पुलिस ने चुनाव आचार सहिंता लागू होने से लेकर अब तक कुल 43 भगोड़ो को काबू कर संबंधित अदालतों में पेश किया है। विभिन्न मामलों में वाछिंत 27 बेल जम्पर व 16 पी.ओ. समेत 43 भगोड़ो को काबू किया गया है। जिला पुलिस के विभिन्न थानो, सीआईए स्टाफ व पी.ओ. स्टाफ की पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटा कर विभिन्न मामलों में वाछिंत उक्त भगोड़ो को काबू किया गया है। पुलिस अधीक्षक डाँ. अरुण सिंह ने इस सम्बध में सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है कि विभिन्न मामलो मे वाछिंत भगोड़ो को काबू करने के लिए चलाए जा रहे अभियान मे और तेजी लाए।
9 अवैध पिस्तौले बरामद।
इसके इलावा जिला भर में आचार सहिंता लागू होने के बाद अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुऐ जिला की पुलिस ने अब तक अवधि के दौरान कुल 9 अवैध पिस्तौले बरामद की है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ सम्बधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किये गये है। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के लिए निर्देश दिये है ।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …