न्यूज पंच।
डबवाली की विधायक व जननायक जनता पार्टी की स्टार प्रचारक नैना सिंह चौटाला ने आज डबवाली हलका के गांव ओढां, जगमालवाली, पिपली, हैबूआना व झुटीखेड़ा का दौरा बड़ी संख्या में परिवार जननायक जनता पार्टी में शामिल करवाए। नैना सिंह चौटाला की अध्यक्षता में गांव जगमालवाली में 72 परिवार विभिन्न पार्टियां छोडक़र जननायक जनता पार्टी में शमिल हो गए। सैकड़ों परिवारों ने जेजेपी में आस्था व्यक्त करते हुए जेजेपी के लोकसभा उम्मीदवार सरदार निर्मल सिंह मलड़ी को खुला समर्थन देने की बात कही।
गांव ओढां में 16 परिवारों ने विभिन्न पार्टियां छोडक़र जननायक जनता पार्टी में आस्था जताई है। इसी कड़ी को गांव पिपली में ग्राम पंचायत मैम्बर हैप्पी शर्मा ने अपने साथ दर्जनों परिवारों को लेकर जेजेपी की सदस्यता हासिल की। इसके बाद गांव झुटीखेड़ा में महावीर सहारण व रामकुमार कुलरिया ने अपने अनेक समर्थकों सहित जेजेपी ज्वाइन की व विधायक नैना सिंह चौटाला के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की। विधायक नैना सिंह चौटाला की हलका में आने से जेजेपी प्रत्याशी सरदार निर्मल सिंह मलड़ी को काफी मजबूती मिली है। गांव जगमालवाली में गांववासियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जैसे खेतों में फसलों पर किसान कंबाइन चला रहा है वैसे ही जेजेपी व आप ने कांग्रेस के वोटों पर कंबाइन चला दी है। वोटर रूपी फसल का झाड़ सबसे अधिक है। विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेशवासी चप्पल पहन कर झाड़ू पकड़ कर बाकी सभी दलों की सफाई करने में जुटे है।

Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV