न्यूज़ पंच।
आज आयोजित सम्मेलन में 36 बिरदारी के लोगों ने सिरसा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर को समर्थन किया। इस दौरान वाल्मीकि समाज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, धानक समाज, मुस्लिम समाज, इसाई समाज, स्वर्णकार समाज, जांगिड़ समाज, कुम्हार समाज, पंजाबी समाज, सैनी समाज, गुज्जर समाज, रविदासिया समाज, बिश्रोई समाज, सिख समुदाय, कम्बोज समुदाय, जैन समाज, राजपुत समाज, जाट समाज, रामदासिया, राय सिख समाज, मजहबी सिख, सांसी समाज के मुख्य लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर को स्मृृति चिह्न व पगड़ी पहनाकर अपने-अपने समाज का समर्थन दिया।
इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा. तंवर ने कहा कि सांसद बनने पर वे सिरसा में मारुति से भी बड़ा उद्योग लाएंगे और यहां के लाखों लोगों को रोजगार देंगे। यहां का औद्योगिकीकरण करना हमारा इरादा व वादा है, जिसे हर हाल में पूरा करेंगे। पूरा न किया तो वोट मांगने नहीं आएंगे। डा. तंवर आज यहां बेगू रोड पर सैनी रिसोर्ट में सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा एवं नगरपरिषद के पूर्व उपाध्यक्ष लीलाधर सैनी के संयोजन हुए सम्मेलन में पहुंची हजारों की भीड़ के चलते यह सम्मेलन रैली में बदल गया। तंवर ने कहा कि 20 अप्रैल को नामांकन भरने से लेकर आज 14 दिनों में कांग्रेस की लहर ने आज तूफान का रूप ले लिया है। सिरसा को खेती आधारित इलाका बताते हुए कहा वे यहां के मुद्दों से वाकिफ हैं। कांगे्रस ने अपने घोषणा पत्र में खेती के लिए अलग से बजट लाने का वादा किया है। खेती के लिए अलग से बजट आएगा तो किसानों को खाद, बीज, यूरिया सस्ता मिलेगा। डा. तंवर ने कहा कि सिरसा की जनता ने 2009 में उन्हें 28 दिनों में 35 हजार वोटों से जितवाया था। इस बार तो 2009 से भी अधिक समर्थन मिल रहा है।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV