गांव कालुआना में लाखों रुपयों की जुआ राशि के साथ 11 गिरफ्तार

न्यूज़ पंच । जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कालुआना गांव के खेत में जुआ खेल रहे 11 व्यक्तियों को काबू कर 2 लाख 8 हजार 200 रुपये की जुआ राशी बरामद की है।
आरोपियों की पहचान रविंद्र पुत्र सुभाषचंद्र निवासी मौजगढ़, संतोख पुत्र ज्ञानचंद निवासी किलियांवाली, नवीन पुत्र शिव कुमार निवासी पिपलीं, सुभाष पुत्र बनवारी निवासी गोरीवाला, विष्णु पुत्र जगदीश व सरवन पुत्र रामलाल निवासियान जंडवाला बिश्नोईयां, प्रमोद उर्फ काला पुत्र बचनलाल, रमेश पुत्र फूसाराम व हनुमान पुत्र राजाराम निवासियान गंगा, सुखदेव पुत्र श्योनंद निवासी पीरखेड़ा व बिंद्र पुत्र दर्शन सिंह निवासी गोरीवाला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख 8 हजार 200 रुपये के जुआ राशि भी बरामद हुई है।

सीआईए स्टाफ सिरसा की एक टीम गश्त के दौरान कालुआना के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि मम्मड खेड़ा रोड कालुआना के खेतों में जुआ चल रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुआरियों को दबोच लिया। इस संबंध में सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया

कालांवाली थाना पुलिस ने दो पी.ओ गिरफ्तार किए ।
कालांवाली थाना पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुऐ दो पी.ओ. गिरफ्तार किए है । आरोपी जसविंद्र सिंह उर्फ काला पुत्र हरपाल सिंह निवासी गांव असीर के खिलाफ थाना कालांवाली में 8 फरवरी 2016 को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था और उसे इस मामले में 5 जुलाई 2016 को पीओ घोषित किया गया। वही एक अन्य घटना मे कालांवाली थाना पुलिस ने पीओ कुलविंद्र सिह उर्फ काला पुत्र दर्शन सिह निवासी गदराना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 20 अगस्त 2016 को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और आरोपी को अदालत द्वारा 18 जुलाई 2018 को इस मामले में पीओ घोषित किया गया। दोनो आरोपियों के खिलाफ अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादंसं की धारा 174ए के तहत कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज किए गए है।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …