न्यूज़ पंच ।
हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में पार्टी के कार्यकर्ताओ और समर्थकों की एक बैठक लेने जा रहे है। जिसमें कार्यकर्ताओं की राय से लोकसभा चुनाव मे पार्टी की रणनीति और समर्थन के विषय मंथन किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं के सुझावों और विचारों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाना तय है। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने बताया कि हलोपा में पार्टी के कार्यकर्ता सर्वोपरी है । गोपाल कांडा कल एक मई को प्रात: 10 बजे हरियाणा लोकहित पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हिसारिया बाजार स्थित हलोपा कार्यालय में लेंगे । यह बैठक इन लोकसभा चुनावों के विषय में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। बैठक में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अहम् धोषणा की जाएगी । गोबिंद कांडा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने बहुमूल्य सुझाव व विचार प्रकट करें। हलोपा के रूख के बाद सिरसा और हिसार लोकसभा क्षेत्रों के चुनावी समीकरणों में भारी हलचल होनी तय है । यह बैठक इन लोकसभा चुनावों के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। इसलिए पार्टियों के लोकसभा प्रत्याशियों की नजऱ एक मई को होने वाली बैठक के निर्णय पर टिकी हुई है ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV