ओ.एच.एम. रिसोर्ट से सी.आई.ए. सिरसा ने पकड़े जुआरी

न्यूज़ पंच । जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिग़ थाना के मोरीवाला क्षेत्र में बने ओ.एच.एम. रिसोर्ट में छापा मारी कर दो स्थानों पर जुआ खेल रहे 14 लोगों को काबू कर 13 लाख 75 हजार रुपये की जुआ राशि व ताश बरामद की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सुनील पुत्र सतपाल, राजीव पुत्र सुशील कुमार निवासियान बांसल कालोनी सिरसा, विनोद पुत्र कश्मीरी लाल निवासी खैरपुर सिरसा, सुधीर कुमार पुत्र निर्मल कुमार निवासी नौहरिया बाजार सिरसा, संदीप पुत्र संतलाल निवासी गौशाला मोहल्ला सिरसा व विजय कुमार पुत्र चिमन लाल निवासी ओढ़ा, अशोक पुत्र फकीर चंद निवासी अरनियावाली व जसबीर पुत्र भगवान सिंह निवासी चौटाला को 8 लाख एक हजार पांच सौ रुपये की जुआ राशि के साथ ओ.एच.एम. रिसोर्ट से काबू किया।

सी.आई.ए. प्रभारी ने बताया कि दूसरी जगह से सी.आई.ए. स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सुनील कुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गोबिंद नगर सिरसा, लख्मी चंद पुत्र रोशन लाल निवासी ओढा, मुकेश पुत्र खरेती लाल, गुरप्रीत पुत्र रुप सिंह निवासियान सादुलशहर राजस्थान, महाबीर पुत्र रामचंद्र निवासी ढंढुर जिला हिसार व जयपाल पुत्र फूलाराम निवासी संगरिया को 5 लाख 73 हजार 500 रुपये की जुआ राशि व ताश के साथ ओ.एच.एम. रिसोर्ट से काबू किया है। इस संबंध में डिग़ थाना में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किए गए है।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …