जनता वोट की चोट से भाजपा का घमंड कर देगी चकनाचूर:दीपेंद्र

न्यूज पंच।
दीपेंद्र हुड्डा ने आज झज्जर में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दवारा सोनीपत में भूपेंद्र हुड्डा पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरहां से घमंड में चूर है लेकिन यह सच है कि घमंड कभी किसी का लम्बा नहीं चलता। भाजपा का घमंड 12 मई को टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव के परिणाम के बाद भाजपा का घमंड सातवें आसमान पर है। जनता वोट की चोट से भाजपा का घमंड इस बार के लोकसभा चुनावों में तोड़ देगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर सोनीपत में दिए गए बयान पर भी दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सी.एम. खट्टर ने कहा था कि सोनीपत की जनता अब की बार दामाद का इलाज कर देगी। दीपेंद्र ने कहा कि पूर्व सी.एम. हुड्डा के खिलाफ इस तरहां का बयान अशोभनिय है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पूरी तरहां से घमंड वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हरियाणा में होने वाली मोदी की रैलियों पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा केवल नरेंद्र मोदी के सहारे बैठी है। खुद कोई विकास नहीं किया तभी तो मनोहर लाल व हरियाणा भाजपा के लोग मोदी के नाम का सहारा ले रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी व मनोहर लाल की सरकार ने सोनीपत व रोहतक में कोई विकास नहीं किया। ऐसे में नरेंद्र मोदी किसी मुंह से सोनीपत व रोहतक आ रहे हें।

जजपा व इनेलो को भी बोला जोरदार हमला।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा यहीं नही रूके। उन्होंने जननायक जनता पार्टी व इनेलो पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों पार्टीयां अपना जनाधार खो चुकी है। जजपा व इनेलो बीजेपी की बजाय हुड्डा साहब को हराने में लगी है। भाजपा की बजाय ये दोनों पार्टीया हमें रोकना चाहती है।

Check Also

फल एक्सपो में 28 किसानों को किन्नों रत्न व किन्नों सम्मान पुरस्कार से किया सम्मानित

HARYANAKISANTV फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो के दूसरे दिन समापन …