PHOTO :उपस्थित लोगों को शपथ दिलाते उपायुक्त

शत प्रतिशत मतदान के लिए डी.सी. ने शपथ दिलवाई

न्यूज़ पंच।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलवाई। इस अवसर पर ‘सिरसा का अभिमान 100 प्रतिशत मतदान का स्टिकर भी लांच किया गया। कार्यक्रम में के.एल. थियेटर की टीम दवारा वोट की चौट नाटक के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने मतदान पर आधारित गीत ‘हम भारत के मतदाता है, देश हमारी शान है गीत की प्रस्तुति देकर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है कि समस्त योग्य नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा समझदारी व नैतिक आधार पर बिना किसी लालच व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने कहा कि यह कार्य उन लोगों के सम्मान में आयोजित किया गया था जिनका जन्म दिवस 12 मई को है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने की।

उपायुक्त ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आप सभी 12 मई को अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दिन को यादगार बनाते हुए आप मतदान करके लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान भी देंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनावों में जिला में 77 प्रतिशत मतदान रहा था जोकि प्रदेश भर में अग्रणीय था। लेकिन इस बार हमें शत प्रतिशत मतदान करके देशभर में जिला का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि किसी के भी प्रलोभन में न आकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें। यदि कोई प्रलोभन देने जैसी बात सामने आती है तो उसकी सूचना तुरंत हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर दें। इस मौके पर डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास, लेखाकार मक्खन सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा उपस्थित थे।

PHOTO : मतदान करने की शपथ लेते उपस्थित लोग

 

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …