जूते का निशान आवंटित करने पे जेजेपी ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा

न्यूज़ पंच।
हिसार लोकसभा सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव निशान जूता आबंटित किये जाने से नाराज दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। जननायक जनता पार्टी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय के सचिव की और से चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी को अलाट किये गए जूते के निशान को बदला जाये। जेजेपी की और से कहा जा रहा है कि एवीएम पे जूते का निशान मतदाताओं को भ्रमित करेगा। खासकर भोली भाली ग्रामीण जनता के भ्रमित होने की ज्यादा संभावना रहेगी ।

Check Also

एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल

HARYANAKISANTV.COM सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में …