न्यूज़ पंच।
प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी इनेलो व नवगठित जननायक जनता पार्टी के बीच मचा घमासान थमने की बजाय अब बढ़ता जा रहा है। लोकसभा चुनावों में अब दोनों पार्टीयों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और बढ़ सकता है। इसकी शुरूआत आज चौटाला परिवार के गृह हलके डबवाली से हो चुकी है। इनेलो के कार्यकर्त्ता ने आज सीधे तौर पर जननायक जनता पार्टी के संरक्षक अजय चौटाला पर आरोप लगाते हुए डबवाली के सदर थाना में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। कार्यकर्त्ता के पक्ष में आकर इनेलो के स्थानीय नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर दी।
ये है पूरा मामला।
दरअसल आज जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला डबवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव रिसालियाखेड़ा आए हुए थे। इससे पहले वे कई अन्य गांवों का दौरा कर चुके थे। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में इनेलो कार्यकर्ता मोहन सहू द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक वह शनिवार दोपहर को वह ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला के जन जागरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी गाड़ी पर घर से निकला था। इस दौरान गांव में बिज्जुवाली से बनवाला रोड पर दलीप सिंह के साथ खड़े होकर अभय सिंह के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कई गाडिय़ों का एक काफिला वहां से निकला। काफिले की कारों में जेजेपी के कई सीनियर नेता सवार थे। काफिले की एक गाड़ी वापिस उनके पास आकर रूकी। इस कार में अजय चौटाला के अलावा सरबजीत मसीतां, जगरूप सक्ताखेड़ा,नरेंद्र बराड़ व राहुल सवार था। अजय चौटाला ने उनके पास आकर पूछा कि यहां कैसे खड़े हो। इस पर उन्होंने अजय चौटाला को बताया कि गांव बनवाला में अभय सिंह चौटाला का कार्यक्रम है इसलिए वे उनका इंतजार कर रहे हैं। इस पर अजय चौटाला ने उससे कहा कि वह उनके साथ प्रोग्राम में चले। मोहन सहू ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब मैंने जाने से मना कर दिया तो कथित तौर पर मेरी गाड़ी की चाबी छिन ली गई और कथित तौर पर मेरा हाथ पकड़ गाड़ी की और खींचा गया। मोहन सहू के आरोपों के मुताबिक कथित तौर पर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कौशिश की गई। लेकिन उसके साथ दलीप ने बीच बचाव कर उसे छुड़वाया। इसके बाद अजय चौटाला ने उसे कथित तौर पर देख लेने की धमकी दी। साथ ही कहा कि मैं इन चारों की डयूटी लगाकर जाता हूं हम गांव में नहीं रहने देंगे।
दिल्ली सरकार को लिखेंगे पत्र।
इस पूरे घटनाक्रम पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इनेलो नेता रवि सिंह चौटाला, पूर्व विधायक डा. सीता राम, हलका प्रधान विनोद अरोड़ा ने इनेलो प्रत्याशी चरणजीत रोडी के चुनाव कार्यालय में कहा कि गांव रिसालियाखेड़ा निवासी मोहन सहू इनेलो के सक्रिय व जिम्मेदार कार्यकर्ता हैं। इन्हें बिज्जुवाली जोन का पार्टी इंचार्ज भी बनाया गया है। प्रैस वार्ता में रवि चौटाला व डा. सीता राम ने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बाबत पुलिस में शिकायत कर दी गई है और पार्टी की बैठक बुलाकर भी आगामी रणनीति तय की जाएगी। रवि चौटाला ने कहा कि चुनाव आयोग व दिल्ली सरकार को भी शिकायत भेज कर पैरोल पर आए जेजेपी नेता की जमानत रद्द करने की मांग की जाएगी। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो इनेलो कार्यकर्ता सडक़ों पर आने से भी परहेज नहीं करेंगे।
अजय चौटाला के खिलाफ रची जा रही साजिश:रणदीप
जजपा नेता व पंचायत समिति के सदस्य रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि इनेलो द्वारा अजय सिंह चौटाला के खिलाफ झूठी साजिश रची जा रही है। साजिश के तहत इनेलो अजय सिंह चौटाला की पैरोल रद्द करवाना चाहती है। मोहन सहू द्वारा अजय चौटाला पर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद है। रणदीप के मुताबिक इस मामले में मनगढंत व बढ़ा चढ़ाकर आरोप लगाए गए हैं।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते इनेलो नेता रवि चौटाला
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV