हजारों रुपयों की जुआ राशि के साथ सात गिरफ्तार

न्यूज़ पंच।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जिलाभर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रानियां अनाज मंडी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते सात लोगों को काबू किया है।

पकड़े गए लोगों की पहचान बलदेव पुत्र बचन सिंह व रमन पुत्र कृष्ण निवासियान रानियां, राजेश पुत्र अर्जुन दास निवासी भगत सिंह कालोनी सिरसा, रामसिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी ढाणी आशा सिंह, श्यामलाल पुत्र जगदीश निवासी शिव चौक सिरसा, ओमप्रकाश पुत्र लादूराम व गुरदीप सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासियान रानिया के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 14200 रुपये की जुआ राशि व ताश बरामद कर पकड़े गए लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रानिया थाना में अभियोग दर्ज कर दिया है। रानिया थाना के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे लोगों को काबू किया।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …