PHOTO : सुनीता दुग्गल सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करते हुए ।

करोड़ों की सम्पति की मालिक हैं भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल

न्यूज़ पंच।
सिरसा लोकसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार सुनीता दुग्गल करोड़ों की सम्पति की मालिक हैं। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए सिरसा लोकसभा क्षेत्र से आज सुनीता दुग्गल ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
सुनीता दुग्गल दवारा दाखिल किये गए नामांकन फार्म में अपनी सम्पत्ति बारे पूर्ण ब्यौरा दिया। उन्होंने अपनी सम्पत्ति की जानकारी में बताया है कि उनके पास 93 लाख एक हजार 46 रुपये हैं। जिसमें से उनके पास 60 लाख एक हजार 46 रुपये विभिन्न बैंक खातों में है। जबकि 2 लाख रुपये कैश है।
दुग्गल के पास है लाखों का सोना
सुनीता दुग्गल दवारा दाखिल किये गए नामांकन फार्म में उन्होंने जानकारी दी है कि उनके पास 29 लाख रुपये का 950 ग्राम सोना, 2 लाख रुपये की 5 किलोग्राम चांदी दर्शाई गई है। उन्होंने अपने व्यवसायिक भवन ब्यौरा में 19 लाख रुपये की प्रोपर्टी दर्शाई है।
एक करोड़ के मकान में रहती हैं दुग्गल
सुनीता दुग्गल दवारा दाखिल किये गए नामांकन फार्म में उन्होंने जानकारी दी है कि उनके पास जो रिहायशी भवन है उसकी कुल कीमत एक करोड़ 9 लाख रुपये है। 25 लाख रुपये का लोन दर्शाया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पारिवारिक सम्पत्ति भी अलग से दर्शाई है।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …