न्यूज़ पंच।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने आज लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में कहा कि लोकसभा आम चुनाव में गैर कानूनी धन के इस्तेमाल पर निगरानी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। गठित टीमों में चुनाव खर्च निगरानी टीमें भी शामिल हैं। जिनका मुख्य कार्य प्रत्याशियों दवारा किए जा रहे खर्च, अवैध शराब तथा गैर कानूनी धन के इस्तेमाल आदि पर निगरानी रखना है।
इस अवसर पर चुनाव खर्च नोडल अधिकारी सत्यबाला व चुनाव तहसीलदार रामनिवास भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लाइंग स्क्वॉयड, स्थैतिक जांच दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा दल सहित चुनाव खर्च निगरानी टीमों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग दवारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत विभिन्न व्यय मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है जो
प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर निगरानी रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन भी सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने टीम के साथ जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को सजगता एवं सक्रियता से चुनाव कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी हैं जिनके बल पर पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाये जाएंगे। चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV