PHOTO: अभय सिंह चौटाला

इनेलो ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

न्यूज पंच।
हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल इनेलो ने आज लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रत्याशीयों की पहली सूची जारी कर दी। इनेलो ने पहली सूची में कुल 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इनेलो ने सिरसा को छोड़कर बाकी पांचों सीटों पे नए चेहरे मैदान में उतारे हैं

चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में इनेलो के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी ने सिरसा लोकसभा आरक्षित सीट से निवर्तमान सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी को फिर से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। इनके अलावा हिसार से सुरेश बोथ, करनाल से धर्मवीर पाढा, सोनीपत से सुरेंद्र छिकारा, अंबाला से रामपाल वाल्मीकि व फरीदाबाद से महेंद्र सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने रोहतक, गुड़गांव, भिवानी व कुरूक्षेत्र सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की । अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला से चर्चा के बाद बाकी बची चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया जाएगा। वहीँ जेजेपी के उम्मीदवारों का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है।

Check Also

फल एक्सपो में 28 किसानों को किन्नों रत्न व किन्नों सम्मान पुरस्कार से किया सम्मानित

HARYANAKISANTV फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो के दूसरे दिन समापन …