न्यूज पंच।
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सिरसा से इनैलो सांसद चरणजीत रोड़ी द्वारा गोद लिए गांव लम्बी में बीते दो वर्षों में कितना विकास हुआ इसकी कहानी ये तस्वीरें बयां कर रही है-

1. गांव की दलित चौपाल जिसमें बेसहारा पशु डेरा डाले हुए हैं।

2. गांव की कच्ची फिरनी जिसमें किचड़ पसरा हुआ है।

3. पंचायत द्वारा खेल स्टेडियम बनवाने के लिए दी गई 3 एकड़ जमीन जिस पर स्टेडियम तो नहीं बना लेकिन इस खेल मैदान पर झाडिय़ां जरूर दिखाई देती है।

4. गांव में कच्चे में मकान में रहता एक परिवार जिसे आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने का इंतजार है।

5. गांव से दो किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर लगा गांव का साइन बोर्ड, यहां तक गांव के लोगों को बस सेवा नहीं होने के कारण पैदल आना पड़ता है।

हालांकि सिरसा के निवर्तमान सांसद चरणजीत रोड़ी केंद्र व प्रदेश में विरोधी पार्टी की सरकार होने को गांव की बदहाली की वजह बताया। सांसद चरणजीत के मुताबिक गांव के रूके पड़े विकास कार्यों को लेकर वे कई बार आवाज उठा चुके हैं। सरकार व् जिला प्रशाशन की और से केवल आश्वासन दे दिए जाते हैं।
सांसद रोड़ी के मुताबिक सत्तारूढ़ भाजपा सरकार जान-बूझकर गोद लिए गांव के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है। प्रधानमंत्री मोदी की आर्दश ग्राम योजना भी महज जुमला बनकर रह गया है। प्रशासन ने गांव के विकास को लेकर एक बैठक तक नहीं की । इसके बावजूद उन्होंने सांसद निधि से कुछ पैसा गांव के स्कूल के विकास के लिए दिया था ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV