पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए उडऩदस्ता टीमें गठित

न्यूज़ पंच।
सिरसा जिला के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उडऩदस्ता टीमें गठित करते हुए इनमें अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी हैं। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन कश्मीरचंद कंबोज, सीडीएलयू के एक्सईएन एसके विज व गोरीवाला के नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार को उडऩदस्ता टीम में शामिल किया गया है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए टीम के साथ ईएएसआई रामकुमार, बहादुर सिंह व विनोद कुमार को लगाया गया है।
डबवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए जनस्वाथ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरूण गर्ग, फल उत्कृष्ट केंद्र से आत्म प्रकाश व नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को उडऩदस्ता टीम में शामिल किया गया है। टीम के साथ कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग से एसआई राममेहर, ईएसआई औमप्रकाश व ईएएसआई कर्ण सिंह की ड्यूटी रहेगी। रानियां के लिए डीएम हैफेड संदीप पुनिया, उप निदेशक फल उत्कृष्ट केंद्र के स्वर्ण कुमार व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एमएस बूरा को उडऩदस्ता टीम में रखा गया है। इनके साथ पुलिस विभाग से ईएएसआई महेंद्र सिंह, ईएसआई राजेंद्र सिंह व ईएएसआई राम कुमार की ड्यूटी रहेगी। सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए एफएफडीए के सीईओ अनिल गाबा, एएफएसओ कृष्ण चंद जांगड़ा व जनस्वास्थ्य विभाग के आरके शर्मा के रूप में उडऩदस्ता टीम का गठन किया है। इनके साथ पुलिस विभाग से ईएएसआई सुभाष चंद्र, ईएएसआई जयप्रकाश व ईएएसआई हरिसिंह की ड्यूटी लगाई गई है। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उडऩदस्ता टीम में कार्यकारी अभियंता आरके फुलिया, नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह व नायब तहसीलदार जिले सिंह को शामिल किया गया है। इनके साथ पुलिस विभाग से ईएसआई औमप्रकाश, बलवंत सिंह व ईएएसआई सुभाष चंद्र की ड्यूटी रहेगी। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह, मिल्क प्लांट के सीईओ विस बर सिंह तथा पुलिस विभाग की ओर से सीटी सतबीर सिंह व ईएएसआई राजकुमार को रिजर्व रखा गया है।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …