PHOTO: ग्रामीणों को सम्बोधित करते पूर्व विधायक डा. सीता राम

इनेलो नेताओं ने रेल लाइन जाम करने की दी चेतावनी

न्यूज़ पंच।
इनेलो नेता व् पूर्व विधायक डॉ सीता राम ने ‘चलो गांव की ओर’ अभियान के दौरान कहा कि सरकार फसल खरीदने में किसानों का आर्थिक व मानसिक शोषण करने में जुटी हुई है । किसान हित के लिए यदि सडक़ व रेलमार्ग को अवरूद्ध करने पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे । जिसका खमियाजा हरियाणा सरकार को भुगताना पड़ेगा। किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

डा. सीता राम ने कहा कि गेंहू व सरसों की फसल पोर्टल पर बुक करवाने को बाध्य कर रही है। सरकार इसे बंद करें व सरसों सहित गेंहू के एक-एक दाने की खरीद ओपन की जाए और पूर्व की भांति खरीद की जाए।  इनेलो द्वारा चलाए जा रहे ‘चलो गांव की ओर ’ के तहत गांव डबवाली, जोगेवाला, पन्नीवाला, देसूजोधा, फूलों, चठ्ठा, तिगड़ी, नौरंग व खोखर आदि गांव में आयोजित ग्रामीण जनसभा में उपस्थित ग्रामीणों को डॉ सीता राम ने संबोधित किया ।

इस अवसर पर उनके साथ हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा, महेन्द्र डूडी, कुलदीप जम्मू, पूर्व सरपंच हरचरण सिंह, जगतार सिंह बराड़, सरपंच प्यारा सिंह, सरपंच, चरण कमल सिंह पाना, पूर्व सरपंच काका सिंह, प्रधान सीता देवी, लाभ सिंह मांगेआना, सुखराज मसीतां, जगदीप धनोवा, मिठ्ठू सिंह मसीतां, मिंटू राज डबवाली, नरोत्तम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …