दलित बच्चे को थाने में नंगा कर पीटा

न्यूज पंच।
देश भर में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं थम नहीं रही है। विडंबना यह है कि मासूम बच्चों पे भी अत्याचार हो रहे है। ताजा घटना हरियाणा के सिरसा जिला के डबवाली उपमंडल की है। डबवाली में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। जहां दलित रेगर समाज के बच्चों को थाने में नंगा कर उनकी पिटाई की गई। बच्चों के नितम्ब पर चोट के निशान अभी भी मौजूद है। इतना ही नहीं इन बच्चों में से एक बच्चा मंद बुद्धि है। बच्चों के परिजनों द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।

बरातियों ने बच्चों पर चोरी का लगाया आरोप
पुलिस अधीक्षक सिरसा के नाम दी गई शिकायत में पीडि़त बच्चे के पिता शंकर लाल निवासी डबवाली ने कहा कि उसका 11 वर्ष का बेटा कर्ण व कर्ण का मंद बुद्धि 10 वर्षीय दोस्त बंटी 6 अप्रैल की शाम को एक धर्मशाला में आयोजित विवाह समारोह में खाना खाने के लालच में गए थे। जहां बरातियों ने इन बच्चों को एक महिला का पर्स चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया। इसके बाद बच्चों को बुरी तरहां से पीटा गया। बाद में बारातियों ने बच्चों को शहर थाना डबवाली पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस ने बच्चे को थाने में टैबल पर लेटा लिया। इसके बाद पुलिस ने थाना प्रभारी के सामने बच्चे के शरीर पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। बच्चों को थाने में उल्टा लटका कर नंगा कर पीटा गया। बच्चे के पिता के मुताबिक जब उन्हें थाने बुलाया गया तो बच्चे उन्हें देखकर रोने लगे। इसके बावजूद पुलिस ने दया नहीं दिखाई। बच्चों को घर भेजने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस समाज के कुछ लोगों की जिम्मेदारी पर बच्चों को घर जाने दिया। पुलिस ने बच्चों को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए शहर थाना में लेकर आने को कहा। पीडि़त बच्चे के पिता ने शिकायत में बताया है कि बच्चों की तलाशी व पूछताछ में उनसे चोरी का कोई पर्स या पैसा बरामद ही नहीं हुआ।

 

बरातियों ने की पिटाई
शहर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के मुताबिक चोरी के आरोप में बच्चों की पिटाई बारातियों ने की थी। बच्चों पर बारातियों ने एक महिला का पर्स चोरी का आरोप लगाया था। पर्स में 1 लाख 60 हजार रूपए की नगदी बताई गई थी। लेकिन बच्चों के पास से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ। बरातियों ने पिटाई करने के बाद बच्चों को थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया। पिता के पुलिस पर लगाए गए आरोप पूरी तरहां से झूठे हैं।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …