न्यूज़ पंच ।
सिरसा सीआईए पुलिस ने अनाज मंडी ऐलनाबाद से आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सबसे बड़ी करवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया । इसके अलावा पुलिस ने मौके से 3 लैपटॉप, एक एलईडी, एक सेटअप बॉक्स, एक प्रिंटर, एक कीपैड, एक माउस, एक टीवी बॉक्स, एक मोबाइल अटैच चार्जर सुटकेस, 7 चार्जर, 2 रिमोट, 39 मोबाइल फोन, 3 एक्सटेंशन बोर्ड, 2 साउंड रिकॉर्डर, 3 लैपटॉप अडॉप्टर, एक लैपटॉप फैन, एक रजिस्टर व 18100 रूपए की नगदी बरामद की है ।
इन लोगों को किया सट्टा खेलते काबू
अनाज मंडी ऐलनाबाद से सनराइजर्स हैदराबाद व मुंबई इंडियन के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा था । सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान ऐलनाबाद के नजदीक मौजूद थी। गुप्त सूचना के आधार पर अनाज मंडी ऐलनाबाद में दुकान नंबर 60 के ऊपर किराये के मकान पर छापा मारकर आरोपियों को राशी सहित काबू कर लिया।
सीआईए इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार के मुताबिक पकड़े गए सटोरियों की पहचान कर्ण पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 मंडी डबवाली, मनोज सिंह चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 हनुमानगढ़ टाउन, चंद्रकांत पुत्र सतीश कुमार निवासी वार्ड नंबर 14 संगरिया व घनश्यामदास पुत्र शंकर लाल वासी वार्ड नंबर 16 संगरिया, कर्ण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी दुर्गा कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन, पवन कुमार पुत्र प्रेमरतन वासी वार्ड नंबर 34 हनुमानगढ़ टाउन, पारुल पुत्र रोशन लाल निवासी वार्ड नंबर 22 संगरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV