haryanakisantv.com
नगर निकाय संस्थाओं के आम चुनाव 2022 उपरांत चुनाव खर्च रजिस्टर जमा न करवाने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका रानियां 2022 उपरांत विभिन्न उम्मीदवारों ने खर्चा रजिस्टर जमा नहीं करवाया, इसलिए इन उम्मीदवारों को आगामी पांच वर्षों तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि रानियां के वार्ड नंबर 7 से मुख्तयार सिंह पुत्र शेर सिंह व बलविंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, वार्ड नंबर 8 से सुरेंद्र कुमार पुत्र सीता राम, वार्ड नंबर 9 ससे सुखचैन सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह, वार्ड नंबर 12 से गुरमीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, वार्ड नंबर 14 से नानकी बाई पुत्री जय सिंह, वार्ड नंबर 15 से किरण बाई पुत्री सुनील कुमार व मंगती बाई पुत्री कुलदीप राम को आगामी 5 वर्षों के लिए अयोग्य घोषित किया गया है
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV