haryanakisantv.com
डबवाली-चौटाला रोड पर गांव शेरगढ़ के समीप आज एक कार संतुलन बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई। कार पेड़ से इतनी जोर से टकराई कि कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरूष व 3 महिलाऐं हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद डबवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल पहुँचाया गया। मृतकों के शवों का पोटमार्टम कल मंगलवार सुबह होगा। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।

सड़क हादसे में इनकी हुई मौत।
शेरगढ़ गांव के समीप हुए इस हादसे में गुड्डी देवी पत्नी कृष्ण कुमार, दर्शना पत्नी बनवारी लाल, कृष्ण कुमार, बनवारी लाल, चंद्रकला पत्नी ओम प्रकाश निवासी गोलूवाला और सुभाष चंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी गंगानगर राजस्थान की मौत हो गई है। स्विफट डिजायर कार में सवार ये 6 लोग राजस्थान के गोलुवाला से हिसार जा रहे थे। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण एक्सीडेंट हुआ। जिसमे गाड़ी सवार 6 लोगों की मौत हो गई है ।



Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV