45 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित व्यक्ति गिरफ्तार

न्यूज़ पंच ।
जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने 45 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ गांव रोड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू किया है। पकडे गये व्यक्ति की पहचान जीत सिंह पुत्र चानण सिंह निवासी रोड़ी के रूप मे हुई है । सीआईए डबवाली के प्रभारी इंस्पैक्टर दलीप सिहं ने बताया कि पकडे गये व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस सम्बध मे दो लोगों के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।

सीआईए डबवाली के सहायक उप निरीक्षक सुखदेव निवासी के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गश्त व चैंकिग के दौरान गाँव रोड़ी क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडंकर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 45 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकडे गये व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाऐगा और विस्तार से पुछताछ कर तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

कालांवाली क्षेत्र में 35 किलोग्राम चूरापोस्त सहित तीन व्यक्ति काबू

जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने 35 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ मड़ी कालांवाली क्षेत्र से कार सवार तीन व्यक्तियों को काबू किया है। सीआईए डबवाली इंस्पैक्टर दलीप सिंह ने बताया कि पकडे गये व्यक्तियों की पहचान माडू सिंह पुत्र सोहन सिह निवासी तख्तमल, गुरचरण सिह पुत्र गुरबख्श निवासी बादनी खुर्द पंजाब व बेअंत सिह पुत्र छिन्दरपाल सिह निवासी चुहड़चक पंजाब के रूप मे हुई है । पकडे गये व्यक्तियों से स्पलायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस सम्बध मे थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । सीआईए डबवाली के प्रभारी ने बताया की स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिहं के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गश्त व चैंकिग के दौरान मडी कालांवाली क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान कार में सवार सामने से आ रहे व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडंकर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त व्यक्तियों को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 35 किलो ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकडे गये व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाऐगा और विस्तार से पुछताछ कर तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

कृषि विभाग मात्र इतने रुपए में कराएगा नैनो यूरिया स्प्रे

Haryanakisantv.com रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने के लिए प्रदेश सरकार किसानों को आधी कीमत …