न्यूज़ पंच ।
बुधवार को गांव पन्नीवाला मोरिका व जगमालवाली में जजपा के प्रदेस उपाध्यक्ष जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा की मौजूदगी में गांव जगमालवाली में पूर्व पंच मलकीत सिंह के साथ 21 परिवार व गांव पन्नीवाला मोरिका में लछमन सिंह अपने अनेक साथियों के साथ जजपा में शामिल हुए। जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक समिति मेंबर व युवा जजपा नेता रणदीप सिंह मटदादू ने बताया कि इस मौके पर जजपा नेता नरिंदर बराड़ व हल्का प्रधान सरबजीत मसीतां ने कहा कि हल्का डबवाली में जजपा व आप प्रतयाशी निर्मल सिंह मलड़ी के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है। डबवाली हल्के के गांवों में वोटरों को विधायक नैना सिंह चौटाला की लोकप्रियता खूब लुभा रही है। लोग गांव गांव में जहाँ ‘दुष्यंत वहां हम”जहां हमारी विधायक नैना सिंह, वहां हम’ जैसे नारे लगा कर जबरदस्त समर्थन दे रहे है।
इस मौके पर ने उन्हें जजपा का झंडा सौंपते हुए पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपस्थिती को संबंधित करते हुए हल्का अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने कभी देश का भला नही चाहा इन्होंने हमेशा देश को उन्नति की बजाए पीछे धकेला है।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV