भजन संध्या व भंडारे के साथ 17वें स्थापना महोत्सव का समापन

सिरसा।haryanakisantv.com

रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा मनाए जा रहे 17वें स्थापना महोत्सव का भजन संध्या व विशाल भंडारे के साथ रंगारंग समापन हो गया। मंदिर के प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि मंदिर के पुजारियों रामशरण गौतम, उमेश गर्ग व विजेंद्र ने मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ पूजा अर्चना करवाई। एकादशी के मौके पर मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें डा. श्याम सुंदर गुप्ता व स. मनदीप सिंह ने बेगा पधारो गजानंद जी, श्याम धणी के कीर्तन में गणेश वंदना के साथ भजन संध्या की शुरूआत की।

इसके बाद खलीलाबाद से पधारे हरमिंद्र सिंह रोमी ने तेरी कठपुतली मैं, तू ही नाच नचाता है, खोली है सांवरे ने खिडक़ी नसीब की, शुक्र सांवरे-तेरा शुक्र सांवरे, कैसी कठिन घड़ी, नाम तेरा हिम्मत देता, लायक को लायक प्रभु, क्या बनाना-काम आपका, दे-दे सांवरे मंदिर का कोना, जब जी चाहे देख लूं तेरा…सहित अनेक मनभावन भजन गाकर श्रद्धालुओं को खूब रिझाया। इसके बाद रोमी सिंह ने मनमोहक अंदाज में नानी बाई का मायरा प्रस्तुत किया तो श्रद्धालुओं को भाव-विभोर होने पर विवश कर दिया।

इस मौके पर भाई कन्हैया आश्रम के संचालक गुरविंद्र ङ्क्षसह व उनके साथ आए बच्चों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। इसके बाद मंदिर के कार्यों में बढ़चढक़र सहयोग करने वाले कार सेवकों को ट्रस्ट द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। द्वादशी के मौके पर बाबा की भव्य ज्योत श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्जवलित की गई और बाबा को खीर-चूरमे का भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया।

भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में जूतों की सेवा जय ज्वाला मां सेवा समिति द्वारा की गई। डा. श्याम सुंदर गुप्ता ने मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्थापना समारोह में सहयोग करने पर सभी नगर निवासियों व संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर भारत भूषण गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव रातुसरिया, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राजकुमार बागला, प्रदीप रातुसरिया, राजेश बांसल, अनिल बांसल, शिवरत्न, भीम शर्मा, गोविंद शर्मा, कपिल शर्मा, अश्विनी ढिल्लों, मुकेश केजरीवाल, टीनू रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, हर्ष, सुमित चौधरी, अरविंद रातुसरिया, शुभम ग्रोवर, राजन सिंगला, रुपेश मेहता, विक्रांत गुप्ता, रामकिशन तंवर, पवन बागला, मोहित अरोड़ा, मोनू सेठी, सन्नी चावला, हन्नी धमीजा, गोविंद रातुसरिया, सज्जन केडिया, मोनू मुंदड़ा, निखिल गुंबर, हैप्पी, सोनू सरदाना, मीतू, राजेश बंसल, लोकेश डाबरा, लवली नागपाल, रमेश जायसवाल, अंकुश जिंदल, दीवांश गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सुनीता गुप्ता, रमनीत कौर, बिमला शर्मा, कविता शर्मा, सोनू शर्मा, सरोज बाला, ललिता शर्मा, ममता बागला, चंचल धमीजा, सुषमा मुंदड़ा, सिंह, किरण, साक्षी गुंबर, मोनिका रातुसरिया, सरोज बांसल, जीता जैन, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा, ममता रानी सोढ़ी सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।

Spread the love