डबवाली में बिना मान्यता चल रहे 15 प्ले स्कूलों पर कसा शिकंजा

न्यूज पंच।

महिला एवं बाल विकास विभाग से बिना मान्यता लिए डबवाली में चल रहे 15 प्ले स्कूलों पर अब विभाग ने शिकंजा कस दिया है। इन 15 स्कूलों की सूची तैयार कर आगामी कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेज दी गई है। विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर ये 15 प्ले स्कूल अपना पंजीकरण नहीं करवाते हैं तो इन्हें बंद करवाया जाएगा। विभाग से पंजीकरण करवाने के लिए इन स्कूलों को महिला एवं बाल विकास विभाग की गाइडलाइन पर खरा उतरान होगा। इन स्कूलों का नीरिक्षण किया जाएगा। अगर यहां गाइडलाइन के मुताबिक जरूरी सभी सुविधाएं मिली तो ही इन्हें मान्यता दी जाएगी।

बिना मान्यता चलने वाले स्कूलों के नहीं बताए नाम।

डबवाली की बाल विकास अधिकारी कविता रानी के मुताबिक हरियाणा में प्ले स्कूल खोलने को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। कविता रानी ने बताया कि उन्हें विभाग से निर्देश मिले थे कि डबवाली में बिना मान्यता चलाए जा रहे प्ले स्कूलों का ब्यौर तैयार कर विभाग के पास भिजवाया जाए। उनकी पड़ताल में कुल 15 प्ले स्कूल ऐसे निकलकर आए जो बिना मान्यता चलाए जा रहे हैं। हालांकि बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी ने स्कूलों के नाम बताने से साफ इंकार कर दिया।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …