दो दर्जन परिवार इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल

न्यूज पंच।
गांव हैबुआना में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. के.वी सिंह के प्रयासों से करीब दो दर्जन परिवार इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें छोटा सिंह, सुरेंद्रपाल सिंह पूर्व सरपंच, इंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, हरमेल सिंह, सुरजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, जसवीर सिंह, मेहंत सिंह, मक्खन सिंह पंच, महेंद्र सिंह, सेवक सिंह, तेजा सिंह, गुरसेवक सिंह, मंगतराम बांसल, राजविंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, अंग्रेज सिंह, जग्गा सिंह, जयविंद्र सिंह आदि ने अपने पारिवारिक सदस्यों व समर्थकों सहित कांग्रेस में आस्था जताई।
डा. के.वी सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार डा. अशोक तंवर के पक्ष में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव हैबुआना में उक्त सभी लोगों को कांग्रेस में शामिल करते हुए पार्टी में मानसम्मान देेने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने कहा कि डा. केवी सिंह ने विधायक न होते हुए भी हैबुआना जैसे गांव में भी विकास के अनेक कार्य करवाए। नईं सड़कें बनाई, खाल पक्के करवाए व किसानों को  नलकूप कनेक्शन भी दिलाए। इन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने डा. केवी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करने का निर्णय लिया।

Check Also

फल एक्सपो में 28 किसानों को किन्नों रत्न व किन्नों सम्मान पुरस्कार से किया सम्मानित

HARYANAKISANTV फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो के दूसरे दिन समापन …